शाहजहांपुर: परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार, हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने पर माने

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

जलालाबाद, अमृत विचार। नयागांव मैसूलपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज न होने पर गांव वालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।

जलालाबाद में गांव नया गांव मैसूल पुर निवासी पिंकी पत्नी शेर सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 10 जून को रात 8 बजे उनके गांव के ही दीपक पाठक उनके पति शेर सिंह पुत्र मुन्नालाल को घर से बुला ले गए। दोनों में गाढ़ी दोस्ती भी बताई जा रही है। बाद में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पति शेर सिंह के फोन से पत्नी के पास फोन किया और बताया कि शेर सिंह जलालाबाद से बुधवाना जाने वाली सड़क की खाई में बुधवाना के निकट बेहोश पड़े हुए हैं।

सूचना पर परिवार के लोग मौके पर गए तो देखा कि शेर सिंह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 13 जून को उन्हें होश आया। होश आने के बाद 14 जून को उनकी छुट्टी कर दी गई। जहां 15 जून की सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। महिला ने बताया कि उसके पति ने बताया कि उसके साथ दीपक पाठक निवासी नयागांव मैसूलपुर बाजार अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई है।

शेर सिंह की मौत के बाद पुलिस ने 15 जून को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 15 जून की शाम जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा गांव वालों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और मांग उठाई कि जब तक आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी। तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। जिससे पुलिस के हाथ- पैर फूल गए। बाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जलालाबाद पुलिस ने एक नामजद दीपक पाठक सहित चार अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पीड़ितों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

संबंधित समाचार