बदायूं: कार ने मोपेड सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय मौत
कुंवरगांव, अमृत विचार। आंवला-बदायूं मार्ग पर कुंवरगांव थाना क्षेत्र में कार ने मोपेड सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक के रेफर करने के बाद परिजन उन्हें बरेली ले जाकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कैली निवासी झंडू (60) पुत्र शिवलाल अपनी बेटी के घर कादरचौक के गांव जलालपुर से वापस मोपेड से लौट रहे थे। कासिमपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास आंवला की ओर से तेज रफ्तार से आई कार ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार ने अपनी कार से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने बरेली रेफर कर दिया।
रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। इंस्पेक्टर वीपी सिंह ने बताया कि डायल 112 पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी। अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
