समय से पहले हो रहे प्रसव, गर्भवती महिलाओं की सेहत पर गर्मी से पड़ा रहा गंभीर असर
कानपुर, अमृत विचार। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी का असर न सिर्फ आम लोगों की सेहत पर पड़ रहा है, बल्कि गर्भवती महिलाओं के लिए और भी खतरनाक साबित हो रहा है। भीषण गर्मी से गर्भवती महिलाओं का बीपी बढ़ रहा है और शरीर में पानी की कमी हो रही है। कुछ गर्भवती महिलाओं का तो समय से पहले प्रसव हो जा रहा है और गर्मी सहन नहीं होने की वजह से पानी की थैली फटी मिल रही है, जिसकी वजह से न सिर्फ मां को बल्कि गर्भ में बच्चे को समस्या हो रही है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में बीते एक सप्ताह में 15 गर्भवती ऐसी पहुंची, जिनका अस्पताल में समय से पहले प्रसव कराना पड़ा। भीषण गर्मी की वजह से इनमे से कुछ गर्भवती महिलाओं में पानी की थैली (जिसमे बच्चा घूमता है ) फटी मिली, इस कारण उनको अधिक पीड़ा का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनको ब्लड प्रेशर संबंधित समस्या बढ़ी मिली है, इतना ही तनाव की समस्या भी गर्भवती महिलाओं में अधिक होने से उनको दिक्कत हो रही है।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ.शैली अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे गर्भवती में पानी की थैली कमजोर होने से वह फट सकती है। गर्मी के कारण गर्भाशय पर दबाव बढ़ने से भी पानी की थैली फट सकती है। वहीं, गर्मी के कारण गर्भवती महिलाओं में तनाव अधिक बढ़ जाता है, जिसकी वजह से उनको काफी उलझन होने लगती है, जो समय से पहले प्रसव का कारण बन सकता है। इसके अलावा कुछ मामलों में संक्रमण या अन्य चिकित्सा समस्याएं भी समय से पहले प्रसव का कारण बन सकती हैं। लेकिन वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण गर्भवतियों में यह समस्या देखी गई है। गर्मी से पहले अस्पताल में ऐसे केस कभी-कभार ही देखने को मिलते थे, लेकिन इन दिनों प्रतिदिन एक से दो केस आ रहे हैं।
ऐसे करे बचाव
-पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।
-ओआरएस पाउडर, ग्लूकोस का इस्तेमाल करे
- ढीले और आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए।
-धूप में ज्यादा देर तक रहने से बचे।
-छाछ, नारियल पानी आदि का सेवन करे।
-डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करे।
यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेमिका के शव के साथ सात फेरे, मांग में सिंदूर भरकर विवाह करने वाले प्रेमी का सामने आया सच
