यूपी में आज से मानसून की शुरुआत, पूर्वी यूपी से रात में प्रवेश, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से अब राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून 18 जून की देर रात या 19 जून को पूर्वी यूपी से प्रदेश में प्रवेश करेगा।
 
19 और 20 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर समेत तराई के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, पूर्वी यूपी के 22 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज जैसे क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
 
बंगाल की खाड़ी से आएगा मानसून
 
लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के सिस्टम अगले दो-तीन दिनों में एक-दूसरे में विलय हो जाएंगे। मानसून की बारिश तराई और पूर्वी यूपी से शुरू होकर दक्षिणी, मध्य यूपी और बुंदेलखंड तक फैलेगी, जो अगले चार-पांच दिनों तक जारी रहेगी।
 
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
 
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, वाराणसी, भदोही, श्रावस्ती और आसपास के क्षेत्र।
 
मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
 
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाके।

संबंधित समाचार