UP News: बुलंदशहर में भीषण हादसा, कार पुलिया से टकराकर पलटी, आग में जिंदा जले पांच लोग
बुलंदशहर, अमृत विचारः बदायूं में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट रहे बदायूं के सहसवान निवासी एक परिवार के पांच सदस्यों की बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ। पुलिस के अनुसार, चालक को नींद आने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पुलिया से टकरा गई, जिसके बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव के पास सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायल गुलनाज (28) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान जुबैर (28), तंजीम (26), मोमिना (24), जैनुल (2), और जेबा उर्फ निदा (23) के रूप में हुई।
सिंह ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला कि सभी छह लोग बदायूं में शादी समारोह में शामिल होने गए थे और दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। सुबह के समय चालक को नींद आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और पलटने के बाद उसमें आग लग गई।” शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
यह भी पढ़ेः कानपुर की झुग्गी-बस्ती में लगी भयंकर आग, 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख, धमाकों से दहला इलाका
