पीलीभीत में धर्मांतरण के शोर के बीच 1000 लोगों की घर वापसी का दावा! डीएम ने बिठा रखी जांच
नेपाल से सटे ट्रांस शारदा क्षेत्र में राय सिखों का धर्मांतरण कर इसाई बनाए जाने पर मचा है हंगामा
पीलीभीत, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत का ट्रांस शारदा क्षेत्र, पिछले कुछ अरसे से धर्मांतरण को लेकर सुर्ख़ियों में है। नेपाल के सीमावर्ती इलाके में धर्म परिवर्तन पर हंगामे के बाद अब घर वापसी के कार्यक्रम होने लगे हैं। सिख संगठनों ने यहां धर्मांतरण कर चुके करीब 1000 लोगों की घर वापसी का दावा किया है। उधर, धर्मांतरण और घर वापसी, दोनों मुद्दों पर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है।
पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र का ट्रांस शारदा क्षेत्र नेपाल से सटा है। इस इलाके के टाटरगंज, बैल्हा, बमनपुर, भागीरथ समेत 12 ग्राम सभाएं हैं, जिनकी आबादी कोई 22 हजार है।

इनमें सिख समुदाय के राय सिख की संख्या अधिक है। अशिक्ष, गरीबी और संसाधनों का अभाव और अंधविश्वास भी अपनी जड़ी जमाए हैं। बताते हैं कि इसी कारण यहां मिशनरी सक्रिय हैं। वे राय सिखों को आर्थिक और सामाजिक प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण करा रहे हैं। साल 2020 से 2025 तक लगभग 3000 राय सिखों का धर्म परिवर्तन कराकर इसाई बनाने का दावा किया जा रहा है।
हालांकि स्थानीय प्रशासन इन दावों से सहमत नहीं है। इसलिए क्योंकि जिन लोगों के धर्मांतरण का दावा किया जा रहा है, उन्होंने अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है। यहां तक कि अपना नाम भी नहीं बदला और न ही किसी दस्तावेज में अपने नाम या धर्म के बदलाव के लिए आवेदन किया है। फिर भी जब हंगामा मचा तो प्रशासन ने इसकी जांच के निर्देश हैं।
धर्मांतरण पर शोर के बीच अब सिख संगठन यहां सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे गांवों में जनसभाएं कर रहे हैं। उन्होंने पूरे इलाके में घर वापसी की मुहिम छेड़ रखी है। सोमवार को रघपुरी गुरुद्वारा में सिख सम्मेलन हुआ। इसमें पांच दर्जन से अधिक लोगों की घर वापसी की बात कही गई है।
जानकारी लगने पर तैयार कराई जा रही रिपोर्ट पर विराम लग गया। प्रशासन अब उन लोगों की भी जांच कराएगा जिनकी सिख धर्म में वापसी के दावे किए जा रहे हैं।

ऑल इंडिया सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी की ओर से अब तक करीब 1000 लोगों की घर वापसी की बात कही गई है।
नेपाल से सटे इलाके में धर्मांतरण और उसके बाद घर वापसी के दावों के बीच प्रशासन ने दोनों पहलुओं पर जांच बिठा दी है। पूरनपुर के एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है। चूंकि अब दोबारा धर्म वापसी की बातें सामने आ रही हैं तो इस बिंदु को भी जांच में शामिल करेंगे। जल्द ही ये रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत : फर्जी वीजा और डंकी रूट पर बर्बाद होती जिंदगियां! ILETS संचालक ठगों पर पुलिस का तगड़ा एक्शन
