फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: मिट्टी की टीला ढहने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। कानपुर से सटे फतेहपुर जिले के किशनपुर में बुधवार को टीला ढहने से मिट्टी में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार को रात में हुई बरसात के कारण कगार की मिट्टी नम हो गई थी। अचानक ही कगार फट गया और तीनों चरवाहे नीचे गिर गए। ऊपर से मलबा गिरने पर तीनों चरवाहे नीचे दब गए।

आस-पास मवेशी चराने वाले लोगों ने आवाज सुनी तो भागकर मौके पर गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों शव निकाले। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित भसरौल गांव में रमेश धोबी (54), दुलारे पासी (55) और शिव मोहन यादव (56) मिट्टी के टीले पर आराम कर रहे थे तभी वह अचानक ढह गया और मिट्टी में दबने से तीनों की मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (खागा) ब्रज मोहन राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मिट्टी से बाहर निकाला। 

यह भी पढ़ें:-इज्जत खराब कर रही थी, इसीलिए मार डाला... प्रेम विवाह की जिद अड़ी थी बेटी, परिजनों ने घोंट दिया गला

संबंधित समाचार