उन्नाव: Agra-Lucknow Expressway पर बस से टकराई कार, दरोगा की मौत, 6 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार के निजी बस की चपेट में आने से उसमे सवार पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) की मृत्यु हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि हादसा बांगरमऊ थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 238 के पास सुबह करीब छह बजे हुआ। अमेठी पुलिस की एक टीम एक लापता युवती को बरामद कर लौट रही थी। कार में पुलिसकर्मी और युवती के परिजन सवार थे। इस हादसे में कार चालक दरोगा मनजीत सिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक उपनिरीक्षक मूल रूप से लखनऊ के निवासी थे। वर्तमान में वह अमेठी जिले में तैनात थे। हादसे में घायल हेड कांस्टेबल प्रदीप तिवारी को सर में चोट आने के चलते हैलेट अस्पताल कानपुर भेजा गया है। कार सवार अन्य पांच मामूली घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

घटना की सूचना के बाद पहुंची बांगरमऊ पुलिस और यूपीडा टीम द्वारा सभी को निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया था। बस के क्षतिग्रस्त होने के चलते बस के यत्रियों को दूसरे वाहनों से भेज दिया गया है। बस बिहार नंबर की है। बस के मालिक को सूचना दे दी गई है। बस का क्लीनर पुलिस कस्टडी में है।  

संबंधित समाचार