उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में धुएं से हड़कंप, ट्रेन से कूदकर भागे यात्री, जांच के बाद हुई रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अछल्दा/औरैया,अमृत विचार। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर आनन्द विहार से चलकर भुवनेश्वर जा रही उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी के पहियों में धुंआ उठते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

ट्रेन में बैठे घबराए यात्री ने आनन-फानन में बोगी नम्बर 194881/सी, एस2  से नीचे उतरकर जान बचाने के लिए भागने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र से बोगी में लगी आग की चिंगारी को बुझाया गया,  तब जाकर ट्रेन को कानपुर की ओर रवाना किया गया।

दोपहर 12:25 बजे ट्रेन संख्या 12820 के बोगी के पहियों से भयंकर धुंआ निकलने लगा, जो ट्रेन की बोगी अंदर पहुंचने लगा, ट्रेन के अंदर धुँआ आते देख यात्रियों हड़कंप मच गया। बोगी में मौजूद रेल कर्मचारियों ने ट्रेन के चालक को धुंआ निकलने की सूचना दी। जिसके बाद चालक ने आनन-फानन में ट्रेन को अछल्दा रेलवे क्रासिंग पर ही रोक दिया।

कोच से धुंआ निकलते देख एस 2 कोच में सवार यात्री नीचे कूदने लगे जिसके बाद मौके पर जाकर चालक ने अग्निशामक यंत्र से पहियों से निकली आग की चिंगारी को बुझाया गया। सभी यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए कहा, सब कुछ ठीक होने के बाद चालक ने ट्रेन को 12:35 पर रवाना किया। वहीं इस बीच ट्रेन 15 मिनट तक खड़ी रही। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

संबंधित समाचार