मुरादाबाद : बूंदाबांदी से और बढ़ी उमस, तेज धूप ने निकाला पसीना

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बारिश न होने से किसानों व पशुपालकों को भी परेशानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्री मानसून में भी मुरादाबाद में बारिश न होने से लोग बेचैन हैं। शुक्रवार को सुबह हल्की बूंदाबांदी से उमस और बढ़ गई। तेज धूप ने लोगों के पसीने निकाल दिए। वहीं बारिश न होने से किसानों व पशुपालकों को भी परेशानी हो रही है। पानी के लिए मवेशी भी भटक रहे हैं। 22-23 जून को मानसून सक्रिय होने का अनुमान जताया जा रहा है।

पूर्वांचल के कई जिलों में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के लिए टकटकी लगी रही। मुरादाबाद में बारिश न होने से जन सामान्य के साथ किसानों व पशुपालकों को परेशानी हो रही है। किसानों को फसलों की अतिरिक्त सिंचाई करनी पड़ रही है। वहीं पशुपालकों को मवेशियों के लिए पानी के प्रबंध के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शहर में भी धूप से दिन में सड़कों पर चहल पहल कम रही। ग्रीष्मावकाश में गर्मी के चलते बच्चे घरों में ही समय बिताने को मजबूर हैं। पार्क भी देर शाम तक सूने रह रहे हैं। शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी के बाद भी उमस से बेचैनी बढ़ी।

22 से मानसून के सक्रिय होने का अनुमान
गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम विशेषज्ञ आरके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आर्द्रता 73 प्रतिशत रहा। 7.8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दक्षिण पूर्व से हवा चली। दो मिलीमीटर बारिश हुई है। 21-22 को भी हल्के बादलों के बीच बूंदाबांदी या कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 22 की रात या 23 जून से मानसून सक्रिय होने की पूरी संभावना है।

नींद पूरी न होने से बढ़ रही अनिद्रा, चिड़चिड़ापन की दिक्कत
रात में नींद पूरी न होने से लोगों में अनिद्रा, चिड़चिड़ापन की दिक्कत बढ़ रही है। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एनके मिश्र ने बताया कि इन दिनों मौसम के चलते बच्चों व बड़ों में डायरिया, बेचैनी, सांस फूलने, उल्टी दस्त, सिर दर्द व उच्च रक्तचाप की दिक्कत बढ़ रही है। हृदयरोगियों को सतर्क रहने की जरूरत है। तेज धूप में जाने से बचें। स्वच्छ व शुद्ध पानी पीएं। शीतल पेय पदार्थों का प्रयोग करें। गर्मी में कॉफी व अल्कोहल के सेवन से परहेज करें।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : पत्नी के प्रेमी ने पति पर किया फायर, दी जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार