कासगंज : अमापुर ब्लॉक की इस ग्राम पंचायत पर डीएम ने क्यों बिठाई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार: अमापुर ब्लॉक के दरुआपुर-किशोरपुर गांव में हुए विकास कार्यों में गड़बड़ी के आरोप पर डीएम ने जांच बिठा दी है। जल निगम अधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाकर, 15 दिन में रिपोअर् मांगी है। 

करीब 2000 की आबादी वाले दरूआपुर-किशोरपुर की ग्राम प्रधान रानी देवी हैं और सचिव नीता रानी। पिछले दिनों समाजसेवी रोहतास पुत्र मुन्ना लाल ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने गांव में विकास कार्यों में बड़े गोलमाल का गंभीर आरोप लगाया। इस दावे के साथ कि प्रधान पति के खाते में 37 पार पैमेंट डाला गया है। गांवों में सड़कें नहीं बनीं, लेकिन कागजों में निर्माण दिखाया गया है। डीएम मेधा रूपम ने आरोपों का संज्ञान लेते हुए जांच बिठा दी है। इससे पंचायत के विकास से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि दरूआपुर-किशोरपुर ग्राम पंचायत की शिकायत मिली है। जांच टीम गठित की है। रिपोर्ट पर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज में राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया न्यू शांति क्लीनिक का निरीक्षण

संबंधित समाचार