हरदोई: बाग में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
हरदोई। लाल रंग की साड़ी पहने हुए एक 25 वर्षीय युवती का शव यूकेलिप्टस के बाग में पड़े होने की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी। आंखों पर स्याह सूजन देख कर उसकी हत्या कर शव फेंकने की अटकलें लगाई जा रही है।
साथ ही हुलिया से इस बात का अंदाज़ लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया होगा। बताया गया है कि शनिवार की देर शाम को बेनीगंज कोतवाली के छोटी ढ़किया गांव में बेला बाबा पुल के पास यूकेलिप्टस के बाग में लाल साड़ी में लिपटा हुआ एक युवती का शव पड़ा हुआ था।
इसका पता होते ही बेनीगंज पुलिस की टीम वहां पहुंची, उधर एसपी नीरज कुमार जादौन और सीओ हरियावां अजीत चौहान भी बेला बाबा पुल के पास वाले यूकेलिप्टस के बाग में पहुंचे। वहां शव के बारे में वहां के लोगों से पूछताछ की, साथ ही इलाके की पुलिस को पूरे मामले की गहराई से छानबीन करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
वहीं फोरेंसिक टीम अपनी जांच में जुटी है। जैसा कि लोगो का कहना है कि युवती की आंखो पर सूजन थी, जिससे माना जा रहा है कि उसके सिर में गहरी चोंट पहुंची होगी, नाक के अलावा चेहरे पर कई और चोंटे थी। उसका हुलिया दुष्कर्म किए जाने की गवाही दे रहा था। लेकिन पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में आगे कुछ कहा जा सकता है।
