हरदोई: मिट्टी खनन से हुए गड्ढे में गिर कर तीन मासूम बच्चों की मौत, परिजनों में चीत्कार
टड़ियावां थाने के गौराडांडा गांव में हुआ हादसा, मरने वालों में दो मौसेरे व एक ममेरा भाई शामिल
हरदोई। मिट्टी खनन होने से बनें गड्ढे में पानी भरा हुआ था, शनिवार की शाम ननिहाल आए दो मौसेरे भाई अपने ममेरे भाई के साथ टहलते हुए पहुंचे और उसी गड्ढे में गिर कर डूब गए। उधर घर वाले उन्हे ढूंढते रहे,करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हे गड्ढे से निकाला गया, लेकिन उससे पहले तीनों की मौत हो चुकी थी।
बताया गया है कि 11 वर्षीय दुर्गेश पुत्र पिंटू निवासी लालपुर भैंसरी थाना टड़ियावां और पिहानी कोतवाली के चंदेली निवासी रतिराम का 10 वर्षीय पुत्र कार्तिक शुक्रवार को टड़ियावां थाने के गौराडांडा निवासी अपने मामा नरेंद्र के घर आए हुए थे।
शनिवार की शाम को दोनों मौसेरे भाई कार्तिक व दुर्गेश अपने 12 वर्षीय ममेरे भाई पवनीश प पुत्र नरेंद्र के साथ गांव के बाहर खेल रहे थे, तीनों गांव के बाहर पुनपुन सिंह के खेत में मिट्टी खनन से हुए गड्ढे के पास पहुंचे, गड्ढे में पानी भरा हुआ था, उसी बीच तीनों किशोर उसी गड्ढे में गिर गए।
उधर बच्चों के काफी देर तक घर न पहुंचने पर उन्हे ढूंढा जाने लगा, उसी दौरान करीब डेढ़ घंटे बाद कार्तिक, दुर्गेश और पवनीश के गड्ढे में गिरने की बात पता चली, आनन-फानन में उन्हे गड्ढे से बाहर निकाला गया, लेकिन उससे पहले तीनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर सुनते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
