शाहजहांपुर: सांप काटे तो झाड़ फूंक नहीं, अस्पताल में कराएं इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बारिश के दिनों में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती है। सांप के काटने परिवार वाले अंधविश्वास में पड़कर झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाते है। जब उसकी तबीयत अधिक खराब हो जाती है तो सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचते है। डॉक्टरों का कहना है कि झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े और मरीज को सीधे अस्पताल लेकर जाए। सरकारी अस्पताल में सांप काटने की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

बारिश के दिनों में सांप बिलों से बाहर निकल आते है। सांप काटने की घटनाएं अधिकांश बारिश के दिनों में होती है। सांप किसी व्यक्ति को काट लेता है तो परिवार वाले अंधविश्वास में पड़कर झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाते है। परिवार वाले मरीज को लेकर झाड़ फूंक वाले के पास ले जाकर कई घंटे बिता देते है। जब मरीज की हालत में सुधार नहीं होता है तो परिवार वाले अंतिम समय में उसे लेकर मेडिकल कालेज और सीएचसी पर लेकर पहुचंते है। इधर एक सप्ताह में सांप काटने की कई घटनाएं हो चुकी है। जलालाबाद में किशोर विशाल, खुदागंज के अजय, बंडा में अमित और पुवायां में पिंकी देवी को सांप ने काट लिया था। परिवार वाले झाड़ फूंक कराते रहे और अंतिम समय में अस्पताल पहुंचे। 

सभी मरीजों की मौत हो गयी। मेडिकल कालेज के फिजिशियन डा एमएल अग्रवाल का कहना है कि सांप के काटने पर तुरंत मेडिकल कालेज या सीएचसी पर लेकर जाना चाहिए। मरीज के एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाकर जान बचायी जा सकती है। जहरीले सांप के काटने पर झाड़ फूंक का कोई असर नहीं होता है। जब अधिक समय निकल जाता है तो एंटी वेनम इंजेक्शन असर नहीं करता है। सीएमएस डा. नेपाल सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सांप काटे मरीज को तुरंत उपचार देने का निर्देशित किया गया है। 

सांप काटने पर बरतें सावधानियां

- सांप काटने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि हिम्मत बांधना चाहिए। मरीज को हार्ट अटैक पड़ने का डर बना रहता है।

- जिस अंग पर सांप ने काटा है, उस अंग को स्थिर रखे बल्कि हाथ-पैर को चलाना नहीं चाहिए। यदि पैर पर काटा है तो उसके ऊपर किसी चीज से बांध दे, जिससे जहर फैल न सके।

- सांप के काटने पर उस स्थान पर चीरा लगाकर घरेलू नुस्खे का प्रयोग न करे, क्यों कि नुकसान हो सकता है।

- सांप के काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े, तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर जाए

झाड़ फूंक में गई जान
खुदागंज थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी अजय को सांप ने पैर में काट लिया था। उसकी झाड़ फूंक के चक्कर में जान चली गई थी। इसी प्रकार बंडा थाना क्षेत्र के गांव रसूलापुर बुर्जुग अमित यादव को सांप ने काट लिया था। परिवार वाले अस्पताल न ले जाकर झाड़ फूंक कराते रहे और उसकी मौत हो गयी। पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया वैश्य की पिंकी देवी की भी सांप के काटने से मौत हो गयी।

 

संबंधित समाचार