रायबरेली: करंट की चपेट में आने से किसान और मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सतांव/रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे उम्मेद मजरे देदौर गाँव में सोमवार की शाम फसल की सिंचाई करने गए मजदूर और किसान की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम पूरे उम्मेद गाँव निवासी राधेश्याम चौधरी (63) पुत्र स्व. लालता प्रसाद अपने खेत में धान की फसल लगाने के लिए स्वयं के ट्यूबवेल से पानी भरने गया था। ट्यूबवेल स्टार्ट करने के दौरान स्टार्टर में करेंट आ जाने के कारण वह बिजली की चपेट में आ गया। 

राधेश्याम को बचाने के लिए उनके साथ गया मजदूर संतलाल (35) पुत्र रतीपाल रैदास निवासी लोहरा मऊ थाना कोतवाली नगर भी करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आकर दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। परिवारजनों द्वारा दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

संबंधित समाचार