UP Police की मनमानी.... बाइक चोरी पर पुलिस ने थमायी एक एड्रेस की पर्ची, कहा जाओ खोज लो, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: आशियाना के रश्मिखण्ड से एक युवक की बाइक रविवार दोपहर चोरी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक लावारिस स्कूटी मिली तो पुलिस ने चौकी पर तहरीर देने को कहा। उसके बाद पुलिस ने एक पर्ची पर एड्रेस लिखकर पीड़ित को देकर खुद ही जाकर बाइक का पता लगाने की सलाह दी। पीड़ित दो दिनों से चौकी, थाने और एसीपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

निगोहां निवासी राजमिस्त्री नीरज दो माह से रश्मिखंड के एक मकान में काम कर रहा है। रविवार को मकान के सामने से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां लावारिस स्कूटी मिली। पुलिस ने नीरज से किला चौकी पर तहरीर देने को कहा तो पीड़ित चौकी पर पहुंचा। वहां काफी देर तक पुलिस ने उसे बिठाए रखा फिर शाम को स्कूटी चौकी लाई गई। पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर एक नाम और एड्रेस पर्ची पर लिखकर नीरज को दे दिया। कहा कि वहां जाओ और अपनी बाइक का पता लगा लो, हो सकता है धोखे से स्कूटी वाला बाइक लेकर चला गया हो।

सोमवार सुबह पीड़ित चौकी पहुंचा तो ऑनलाइन एफआईआर करने की बात कहते हुए इनकार कर दिया गया। यही नहीं पीड़ित एसीपी कैंट कार्यालय पहुंचा तो वहां से भी चौकी भेज दिया गया। पीड़ित ने मजबूर होकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और जब थाने उसमें मोहर लगवाने पहुंचा तो मोहर लगाने से भी इनकार कर दिया गया। अब पीड़ित ने डीसीपी से शिकायत करने की बात कही है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़ित से उनकी मुलाकात नहीं हुई है, वह पीड़ित से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

यह भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें... शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें के बदले मार्ग, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार