अमरोहा : चोरों के हौंसले बुलंद, चार घरों से एक ही रात लाखों की चोरी
20 लाख के नगदी, जेवर व सामान समेट ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच
अमरोहा, अमृत विचार। रजबपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि चोरों ने रात में एक ही गांव के चार घरों को निशाना बनाया। ताले तोड़कर घरों में रखे जेवरात व नगदी चोरी कर ली। एक घर में जाग होने पर चोर भाग निकले। करीब 20 लाख रुपये की चोरी होने की आशंका है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर की है। रविवार की रात विक्रम सिंह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर घेर में सो रहे थे। जबकि उनके बड़े व छोटे बेटे घर के बरामदे में सो रहे थे। घर के दरवाजों का ताला लगा हुआ था। रात में किसी समय चोर घर में घुस आए और कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपये चोरी कर भाग गए। सोमवार की सुबह 4:30 बजे परिवार के लोग सोकर उठे तब घटना की जानकारी हुई। कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ देखकर विक्रम सिंह व उनके परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। किसान विक्रम सिंह ने सोने की अंगूठी, कुंडल, सोने की चेन नगदी समेत 12 लाख रुपये का सामान चोरी होने की बात कही है।
उधर गांव में ही चोरों ने कपिल के घर को निशाना बनाया। जहां से चोर 25 हजार रुपये की नकदी ले गए। इसके बाद चोरों ने राहुल और पप्पू के घर को निशाना बनाया। यहां से चोर सोने-चांदी के आभूषण सहित दोनों घरों से करीब आठ लाख का माल समेट ले गए। बताया जा रहा है कि चारों घराें से करीब 20 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद तमाम ग्रामीण रजबपुर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ शक्ति सिंह ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। सीओ ने बताया कि चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अमरोहा: छत पर मिला युवक का शव, एक दिन पहले पत्नी से विवाद को लेकर हुई थी पंचायत
