प्रयागराज: राजा रघुवंशी बनने से बच गया कप्तान.. शादी के बाद हनीमून पर केदारनाथ लें जाना चाहती थी पत्नी, अब भतीजे संग हुई फरार
प्रयागराज, अमृत विचार। मध्य प्रदेश के इंदौर की सोनम और राजा रघुवंशी की कहानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसा ही एक मामला संगम नगरी प्रयागराज में भी सामने आया है। हालांकि प्रयागराज के कप्तान निषाद ने पत्नी सितारा देवी के साथ हनीमून पर केदारनाथ जाने से साफ इंकार कर दिया। जिससे उसकी जान बच गई।
परिवारों की रजामंदी से हुई थी शादी
यमुनानगर जोन के नैनी के एडीए कॉलोनी के रहने वाले कप्तान निषाद की शादी करछना थाना क्षेत्र के सितारा देवी के साथ 29 अप्रैल को बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद 2 मई को रिसेप्शन भी हुआ। कप्तान निषाद ने बताया कि दोनों परिवारों की रजामंदी से अरेंज मैरिज हुई थी। शादी के बाद खुशी-खुशी 30 अप्रैल को कप्तान सितारा देवी को विदा कराकर अपने घर लाया था। रिसेप्शन में भी दोनों ही पक्षों के लोग शामिल हुए थे।
करीब आएगा तो जान से मार दूंगी
पीड़ित पति कप्तान ने बताया कि शादी के दो दिन तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन तीसरे दिन जब पति कप्तान निषाद रात में अपनी पत्नी सितारा देवी के नजदीक जाने की कोशिश की तो उसने चाकू निकाल लिया, और कहा कि अगर करीब आओगे तो जान से मार दूंगी या खुद आत्महत्या कर लूंगीं। पत्नी की धमकी से पति डर गया।
इसके बाद जब पति ने पत्नी से मामले में पूछताछ की तो सितारा ने यह बताया कि उसका अफेयर उसके भतीजे अमन निषाद से चल रहा है। वह उसी के साथ रहना चाहती है। पीड़ित पति कप्तान का कहना है कि लड़की मायके चली गई जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ।
समझौते के बाद दोबारा फिर से लड़की ससुराल आई लेकिन एक-दो दिन के बाद ही लड़की घर से भाग गई। लड़की के घर से भागने की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सितारा देवी भागने के बाद अपने प्रेमी अमन निषाद के साथ कहीं चली गई थी। हालांकि अब लौटकर घर आ गई है और मायके में रह रही है लेकिन वह अपने प्रेमी रिश्ते के भतीजे भटौती गांव के अमन निषाद के साथ रहना चाहती है।
हनीमून पर केदारनाथ ले जाना चाहती थी पत्नी
पति कप्तान निषाद का कहना है कि उसकी पत्नी उसे हनीमून पर केदारनाथ ले जाने की बात कर रही थी, लेकिन पीड़ित पति का कहना है कि हाल में सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की घटना के चलते वह केदारनाथ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। उसे लगा कि कहीं पत्नी सितारा और उसका प्रेमी राजा रघुवंशी की तरह उसे भी ठिकाने ना लगा दें। फिलहाल सोनम की तरह सितारा की बेवफाई से कप्तान निषाद की दुनिया बसने से पहले ही उजड़ गई।
बहू ने अरमानों पर पानी फेर दिया
पति कप्तान की मां शांति देवी का कहना है कि बड़े अरमान से बेटे का ब्याह कर बहू को घर लाई थी लेकिन बहू ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। पीड़ित पति को जहां अब शादी के नाम से भी डर लग रहा है। वहीं साथ ही शांति देवी भी कह रही हैं कि अच्छा हुआ कि समय रहते बहू की असलियत का पता चल गया नहीं तो इकलौते बेटे के साथ कोई भी हादसा हो सकता था।
इस मामले में एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी का कहना है कि नैनी थाने में पारिवारिक विवाद को लेकर शिकायत आई है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
