दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत : पिकअप से गिरकर मजदूर की मौत, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ : लखनऊ में सोमवार रात दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ, जहां एक पिकअप डाला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और उस पर बैठे एक युवक की गिरकर मौत हो गई। दूसरा हादसा रहीमाबाद में हुआ, जहां एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा : आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में पिकअप डाला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और उस पर बैठे लुकमान (38) निवासी सुजानगंज जौनपुर उछलकर आगे सड़क पर जा गिरे। सिर और शरीर में चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। हादसे में चालक कल्लन को मामूली चोट लगी।

रहीमाबाद में हादसा : रहीमाबाद में हुए हादसे में बाइक सवार गोलू यादव (22) निवासी मदारपुर सिकरौरी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। गोलू के भाई कन्हैया ने आरोप लगाया कि गोलू करीब डेढ़-दो घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे और अगर सही समय इलाज मिल जाता तो शायद उनकी जान बच जाती।

मृतकों के परिवार में शोक

पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवारों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। मृतक लुकमान के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं, जबकि मृतक गोलू के परिवार में पिता गुड्डू सिंह, मां सुमन और तीन भाई हैं। गोलू की नवंबर माह में शादी तय थी और उनकी मौत से परिवार में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें:- Umashankar murder case: सुल्तानपुर के ठेकेदार की लखनऊ में गला रेत कर हत्या : बिस्तर पर मिला खून से लथपथ शव, पुलिस ने मां-बेटी को उठाया

संबंधित समाचार