Teachers Transfer: जिले के अंदर सामान्य तबादले के लिए 63,646 पद उपलब्ध, शिक्षक आज से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ, अमृत विचारः परिषदीय विद्यालयों में जिले के अंदर सामान्य तबादलों के लिए बुधवार यानी की आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इसके लिए रिक्तियां जारी कीं। प्रदेश के 67,048 स्कूलों में 63,646 पद उपलब्ध हैं।
शिक्षक-छात्र अनुपात को बेहतर करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग विभिन्न प्रयास कर रहा है। इसी के तहत जिले के अंदर सामान्य तबादलों की प्रक्रिया शुरू की गई है। मंगलवार देर शाम स्कूलों की रिक्तियां जारी की गईं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 67,048 स्कूलों में 63,646 पद उपलब्ध हैं।
शिक्षक बुधवार से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए दो दिन निर्धारित हैं। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी कर तबादले किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले अंतर-जिला सामान्य और परस्पर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी की गई है, जिससे शिक्षक-छात्र अनुपात को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
मिशन कर्मयोगी के लिए नोडल नियुक्त
केंद्र सरकार के मिशन कर्मयोगी को गति देने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। महानिदेशक कंचन वर्मा ने बताया कि निदेशालय स्तर पर राज्य परियोजना निदेशक, मध्याह्न भोजन प्राधिकरण निदेशक, बेसिक व माध्यमिक निदेशक, एससीईआरटी, सीमेट और अपर शिक्षा निदेशक को नोडल नामित किया गया है। साथ ही बेसिक व माध्यमिक सचिव, सहायक शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य, एससीईआरटी कार्यालाध्यक्ष, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, डीआईओएस और बीएसए को भी नोडल नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ेः Lakhimpur kheri: तेंदुए से भिड़ा युवक, देखें जान बचाने के संघर्ष की वीडियो, हमले में पांच लोग घायल
