UP Politics: विधायक के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच सपा ने तैयार की चुनावी रणनीति, उपचुनाव पर पार्टी का मास्टरप्लान तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः समाजवादी पार्टी से निष्कासित रायबरेली की ऊंचाहार सीट के विधायक मनोज कुमार पांडे के इस्तीफे की खबरें जोरों पर हैं। दावा किया जा रहा है कि वो विधायकी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने भी उपचुनाव की स्थिति के लिए रणनीति तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, सपा ऐसी तैयारियां कर रही है ताकि उपचुनाव में भी इस सीट पर जीत सुनिश्चित हो सके।

सपा के रणनीतिकारों का कहना है कि अगर मनोज पांडे इस्तीफा देते हैं और ऊंचाहार में उपचुनाव होता है, तो पार्टी पूरी तैयारी के साथ मजबूत प्रत्याशी उतारेगी। सूत्रों के मुताबिक, सपा घोसी उपचुनाव की तर्ज पर रणनीति बनाएगी और जिताऊ उम्मीदवार पर दांव लगाएगी। साथ ही, जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत किया जाएगा, और अंत तक पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा।

सपा की रणनीति

घोसी सीट पर 2022 में सपा के दारा सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। उस उपचुनाव में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने कमान संभाली और एक महीने पहले से डेरा डाल लिया। नतीजतन, सपा के सुधाकर सिंह ने दारा सिंह को हराकर जीत दर्ज की।

बता दें, सपा ने तीन बागी विधायकों—अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज पांडे—को पार्टी से निकाल दिया है, जिससे यूपी की सियासत गर्म है। मनोज पांडे के इस्तीफे की चर्चाएं चल रही हैं, जबकि अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि वे समर्थकों से चर्चा के बाद फैसला लेंगे। चूंकि इन्हें पार्टी से निकाला गया है, इसलिए दलबदल कानून लागू नहीं होता। ऐसे में इस्तीफे की स्थिति में ही इन तीनों सीटों पर उपचुनाव संभव है।

यह भी पढ़ेः Axiom-4 Mission: स्पेस से शुभांशु शुक्ला का सामने आया पहला मैसेज, कहा- 'जय हिंद, जय भारत मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा बताता है...'

संबंधित समाचार