सड़क हादसे में घायल विधायक का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केके अस्पताल पहुंचकर गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा सीट से विधायक फतेह बहादुर सिंह का हालचाल जाना। उनके परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। मंगलवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर छतियारी गांव के पास विधायक की कार का एक्सीडेंट हो गया था। गलत दिशा से आ रहे डंपर ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया था।

फतेह बहादुर सिंह पूर्व में मंत्री भी रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए। जहां विधायक से बातचीत की और उनके परिवार का भी हाल लिया।

यह भी पढ़ेः UP Politics: विधायक के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच सपा ने तैयारी की चुनावी रणनीतिक, उपचुनाव पर पार्टी का मास्टरप्लान तैयार

संबंधित समाचार