Route Diversion in Lucknow: पहली मोहर्रम के जुलूस को लेकर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, यहां चेक करें अपना रूट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: पहली मोहर्रम पर शाही जरी के जुलूस के मद्देनजर शुक्रवार/शनिवार शाम को पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन शाम छह बजे से लागू होगा। इस दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने दी।

इधर नहीं जा सकेंगे

- सीतापुर रोड से आने वाले वाहन डालीगंज क्रासिंग से पक्का पुल के रास्ते इमामबाड़ा की ओर।

- हरदोई रोड से कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर की ओर।

- कैसरबाग से पक्का पुल के रास्ते सीतापुर रोड की तरफ।

- कैसरबाग से हरदोई रोड के जाने वाले वाहन पक्का पुल की ओर।

- हुसैनाबाद तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर।

- चौक चौराहे से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज से नींबू पार्क तिराहे की ओर।

- शाहमीना तिराहे से पक्का पुल के रास्ते इमामबाड़े की ओर।

- नया पुल बंधा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर।

- नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की तरफ।

- चरक चौराहे से नक्खास तिराहा या फूलमंडी, नींबू पार्क चौराहे की ओर।

- कुड़िया घाट रोड तिराहा से नींबू पार्क चौराहे की तरफ।

- पक्का पुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटाघर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा की ओर।

इधर से जा सकेंगे

- डालीगंज क्रासिंग से चौराहा नंबर 8, आईटी चौराहे के रास्ते।
- चौक मेडिकल क्रास के रास्ते।
- डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव के रास्ते।
- शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कालेज चौक, कोनेश्वर के रास्ते।
- तहसीनगंज तिराहे के रास्ते।
- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे से कोनेश्वर के रास्ते
- चरक चौराहा, चौक से कोनेश्वर अथवा डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा के रास्ते।
- नया पुल से खदरा के रास्ते।
- रकाबगंज पुल, बाजारखाला के रास्ते।
- मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल अथवा चौक कोनेश्वर चौराहे के रास्ते।
- बंधा रोड अथवा नया पक्का पुल के रास्ते।

 

ये भी पढ़े : Amarnath Yatra 2025 : यात्रा के लिए हाई-टेक सुरक्षा के इंतजाम, मल्टीलेवल सिक्योरिटी को लेकर हुई मॉकड्रिल

संबंधित समाचार