बहराइच में सरयू किनारे बाढ़ की तैयारी : माकड्रिल का आयोजन, डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बाढ़ की आशंका को देखते हुए आज बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। नानपारा के तहसीलदार अंबिका चौधरी ने पत्रकारों से विशेष बातचीत में बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नानपारा तहसील के शिवपुर स्थित सरयू नदी में आज मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य बाढ़ की स्थिति में लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाना और राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों को परखना था। 

मार्क ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, एनडीआरएफ और पैरामिलिट्री के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इस दौरान जवानों ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को जागरूक किया और उन्हें सुरक्षित रहने के उपाय बताए। अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने नदी में डूबे एक व्यक्ति को कुशलतापूर्वक बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 

इसके अतिरिक्त, नदी के दूसरी ओर फंसे ग्रामीणों को भी एनडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित रूप से नदी पार कराई। तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि इस मार्क ड्रिल का उद्देश्य बाढ़ की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे बाढ़ के दौरान सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। 

ये भी पढ़े : बहराइच: संदिग्ध परिस्थितयों में घर में मिला युवती का शव, पिता ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप

 

संबंधित समाचार