प्रयागराज के स्कूलों में शिक्षकों का टोटा : 574 प्राथमिक स्कूलों में नहीं हैं पर्याप्त शिक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या है। जिले में 574 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षकों की कमी है, जबकि 329 स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक तैनात हैं।

तीन स्कूलों में आठ-आठ शिक्षक अधिक

चौंकाने वाली बात यह है कि तीन स्कूल ऐसे हैं जहां आठ-आठ शिक्षक अधिक हैं। इन स्कूलों में कंपोजिट विद्यालय छाता बहरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय करेहा करछना और कंपोजिट विद्यालय मोहम्मदपुर बहरिया शामिल हैं। इसके अलावा, कम्पोजिट विद्यालय मर्दापुर सैदाबाद और कम्पोजिट विद्यालय मलेथुआ सैदाबाद में सात-सात शिक्षक अधिक हैं।

शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए तबादला

बेसिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिले के अंदर स्थानान्तरण एवं समायोजन (स्वैच्छिक तबादला) के लिए रिक्तियों और आवश्यकता से अधिक शिक्षकों की सूची जारी की है। जिनका तबादला 30 जून को हो जाएगा।

प्रमुख आंकड़े
  •  574 प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी है।
  • 329 स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक तैनात हैं।
  • 3 स्कूलों में 8-8 शिक्षक अधिक हैं।
  • 51 उच्च प्राथमिक या कंपोजिट स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं।
  • 531 स्कूलों में शिक्षकों की कमी है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का आरोप- सत्ता हासिल करने के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है भाजपा, लेकिन....

संबंधित समाचार