रामपुर: छुट्टा पशु का वध कर शादी में पकवाया गोमांस...अब फरार प्रधान पर दस हजार का इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। गोकशी के आरोप में फरार चल रहे ग्राम प्रधान पर खजुरिया पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

क्षेत्र के इंटगा बेरमनगर गांव में 13 जून को गांव के ही रहने वाले शहजादे की पुत्री की शादी में मौजूदा ग्राम प्रधान नसीब खां के द्वारा शादी में गांव में घूमने वाले गोवंशीय पशु का वध कराकर उसका मास परोसवाया गया था। साथ ही एक पशु के अवशेष गांव की ही कुल्ली नदी के किनारे मिलने पर ग्रामीणों और विहिप कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की थी।गांव के ही एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान नसीब खां पुत्र उस्मान खां,कदीर पुत्र कादर,व मोहसिन पुत्र अजीर हसन खां के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की गई और इसके बाद प्रकाश में आने के बाद अबतक पुलिस छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है,मगर ग्राम प्रधान नसीब खां उक्त अभियोग में लगातार फरार चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरूवार को उक्त अभियुक्त प्रधान के ऊपर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

संबंधित समाचार