संभल: NKBMG कॉलेज के पास नाले के ऊपर अतिक्रमण कराया ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

चन्दौसी, अमृत विचार। एनकेबीएमजी कालेज के पास नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। यहां वाल्मीकि व जाटव समाज के लोग रहते हैं। नाले के पास बने 5 मकानों से बैनामे दिखाने की बात कही गई है। वहीं लक्ष्मण गंज में पालिका की भूमि पर बनी मस्जिद को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। अब मस्जिद के समीप स्थित 4 दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई जाएगी।

संभल गेट के पास एनबीएमजी कॉलेज के आसपास नाले के ऊपर पिछले कई वर्षों से वाल्मीकि व जाटव समाज ने स्थायी अतिक्रमण कर लिया था। गुरुवार की दोपहर 12 बजे एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त करवा दिया। एसडीएम ने बताया कि नाले के ऊपर किए अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं 5 मकान स्वामियों से बैनामे दिखाने की बात कही गई है। बताया गया है कि बैनामे में जितनी जगह होगी उसे छोड़कर अन्य को ध्वस्त कर दिया जाएगा। वहीं लक्ष्मण गंज में पालिका की साढ़े छह बीघा भूमि पर एक मस्जिद व 34 मकान बना लिए गए। प्रशासन ने मस्जिद को ध्वस्त करा दिया गया है। अब मस्जिद के पास बनी 4 दुकानों को खाली करा लिया है। जिन्हें 1 से 2 दिन में ध्वस्त कराया जाएगा।

संबंधित समाचार