लखीमपुर खीरी: नीमगांव में चोर मस्त ! खूब खाए रसीले आम...पांच घरों के ताले भी चटकाए

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव पुलिस पर चोर भारी पड़ रहे हैं। क्षेत्र में लगातार चोरियों का क्रम जारी है। चोरों के आगे नीमगांव पुलिस पूरी तरह से पस्त हो गई है। प्रतापपुर गांव के दो घरों में चोरी की वारदात हुए 48 घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि चोरों ने गांव रायपुर बुजुर्ग के पांच घरों को निशाना बना लिया। चोर 46,500 की नकदी और करीब दस लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए।

एसपी संकल्प शर्मा ने करीब डेढ़ महीने पहले लूट की घटना चोरी में दर्ज करने और घटनाओं का खुलासा न होने पर पर एसओ नीमगांव सुनीता कुशवाहा को हटा दिया था और फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान पर भरोसा जताते हुए उन्हें थाना नीमगांव का प्रभारी निरीक्षक बनाया था। आलोक धीमान के कार्यभार ग्रहण करने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि थाना क्षेत्र में बिगड़ी कानून व्यवस्था पटरी पर आने के साथ ही लूट और चोरी की बढ़ी वारदातों पर भी अंकुश लगेगा, लेकिन उनके चार्ज लेने के बाद भी चोरियों का सिलसिला आज भी जारी है।

गुरुवार की रात चोरों ने गांव रायपुर के पांच घरों पर धावा बोल दिया। चोर रमाकांत मौर्य के घर से 22 हजार रुपये, दो लाख के जेवर, जनार्दन भार्गव के घर से 10 हजार रुपये की नकदी, पौने दो लाख के जेवर, राजेंद्र भार्गव के घल से अलमारी व बक्सों के ताले काटकर 10000 रुपये और करीब तीन लाख के जेवर, व रामलोटन के घर से 2000 रुपये की नकदी और करीब पांच लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। गांव के श्रीकांत मौर्य के घर में घुसे चोरों ने वहां रखे करीब चार किलोग्राम आम भी खाए और 2500 रुपये की नकदी, दो लाख के जेवर, बर्तन, आदि सामान चोरी कर भाग निकले।   

संबंधित समाचार