रामपुर: भाई की साली से नहीं हुई शादी, तो युवक पुल से बस पर कूदा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। भाई की साली से शादी नहीं करना परिवार वालों को भारी पड़ गया। युवक गुस्से में दोपहर के समय राम रहीम पुल पर आ गया। उसके बाद रोडवेज बस के ऊपर कूद गया। धम की आवाज के साथ यात्री सहम गए। उसके बाद बस को एक किनारे लगवाया गया। फिर युवक को बस से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जुनूबी निवासी फरमून का अपने बड़े भाई की साल से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसके बाद युवक ने अपने परिजनों से शादी करने की बात कही तो युवती के परिजनों ने मना कर दिया। उसके बाद युवक शुक्रवार सुबह को घर से निकल आया। दोपहर के समय सिविल लाइन थाने के सामने राम रहीम पुल के ऊपर आकर बैठ गया। उसके बाद कुछ देर तक युवक सोचता रहा। 

वहां से गुजर रही दिल्ली बरेली जाने वाली रोडवेज बस के ऊपर युवक कूद गया। धम की आवाज के साथ यात्री और चालक घबरा गए। उसके बाद बस को एक किनारे लगवाकर युवक को छत पर देखा तो सभी के होश उड़ गए। फिर पुलिस को बुलाया गया। लोगों की सहायता से उसको नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। 

इसके बाद बस बीच सड़क पर रुकने से जाम लग गया। सिविल लाइन थाने के सामने की घटना होने की वजह से पुलिस भी पहुंच गई। पहले गिरने वाले युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सिविल लाइंस प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। मामले की जांच की जा रही। हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर जाम लगा रहा।

लोगों ने बस पर कूदने के बाद बनाई वीडियो
युवक जैसे ही पुल से रोडवेज बस पर कूदा तो हडंकंप मच गया। बस पर लेटे हुए युवक की लोगों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

संबंधित समाचार