प्रतापगढ़: भक्ति धाम में भगवान जगन्नाथ को लगाया गया भोग, निकाली भव्य रथ यात्रा
कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। मनगढ़ स्थित कृपालु धाम के भक्ति मंदिर में शुक्रवार को भगवान स्वामी जगन्नाथ का भव्य रथ यात्रा का कार्यक्रम हुआ। स्थानीय सत्संगियों के साथ विदेशों से भी पहुंचे सत्संगियों ने रथयात्रा को काफी आकर्षक बनाया। रथयात्रा भगवान को भोग लगाने के साथ शुरू हुई, कार्यक्रम दोपहर तक चलता रहा।

भक्ति मंदिर परिसर राधे- राधे संकीर्तन से गुंजायमान रहा। भोर में ही करीब तीन बजे भक्ति मंदिर में डॉ.श्यामा त्रिपाठी,डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और सुभद्रा को भोग लगाया। इसके बाद भगवान का दर्शन कराने के लिये मंदिर ले गए। सत्संगियों ने भगवान की विधि-विधान से आरती की। भक्ति मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा पूरे परिसर में भ्रमण कराया गया। सत्संगियों ने गुरुधाम की भी परिक्रमा किया।

जगद्गुरु कृपालु,भगवान जगन्नाथ,श्रीराधा रानी की आरती, लाडली लाल के जयकारे संग रथयात्रा का विधिवत समापन हुआ। कार्यक्रम में डॉ. सुशान्त, डॉ.अमरीश,डॉ. संजय त्यागी,किशोरी दीदी,सुन्दरम, नवीन, सचिव हिरण्यम चटर्जी, जनसम्पर्क अधिकारी राजीव तनेजा,अंशुल गुप्ता समेत सत्संगी मौजूद रहे।
