अमिताभ बच्चन की को-एक्ट्रेस रहीं सुजाता को राजधानी में नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन, 58 हजार की है देनदारी, जानें पूरा मामला
लखनऊ, अमृत विचार: गुलाबो-सिताबो में महानायक अमिताभ बच्चन की सहायक कलाकार रहीं राजधानी की सुजाता सिंह को दुकान के लिए बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। कनेक्शन न मिलने से परेशान सुजाता सिंह ने शुक्रवार को अपने पति अर्जुन सिंह के साथ चौक सर्किल के अधीक्षण अभियंता और सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल से मुलाकात की और बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पीड़िता यहियागंज की जिस जगह पर बिजली कनेक्शन मांग रही है, उस पर उन्हीं के नाम पर 58 हजार रुपए का बिल बकाया है। जब तक उनकी ओर से बिजली के बकाए की अदायगी नहीं की जाती है, कनेक्शन जारी नहीं किया जा सकता। यही नहीं इस सिलसिले में उस परिसर पर मालिकाना हक जताने वाले सुधाकर वाजपेयी ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में लिखित रूप से एक शिकायती पत्र देकर कहा कि बिना उनकी अनुमति के दुकान में बिजली कनेक्शन न दिया जाए। दुकान मेरी है।
5.png)
वहीं एक्ट्रेस सुजाता सिंह ने यहियागंज की इस दुकान पर अपना मालिकाना हक बताया। हमारे पास उसकी रजिस्ट्री की कॉपी है, बावजूद इसके बिजली विभाग हमें बिजली कनेक्शन देने में आनाकानी कर रहा है। इस मसले पर मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि सुजाता सिंह पर 58 हजार रुपए की विभागीय देनदारी है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिल की देनदारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। परिसर पर अपना मालिकाना हक बताने वाले सुधाकर वाजपेयी और सुजाता सिंह दोनों के प्रकरणों की जांच की जा रही है। इस मसले पर रिपोर्ट बनाकर उसे ऊर्जा मंत्री और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को भेज दिया गया है।
ऊर्जा मंत्री को भेजी गई रिपोर्ट
नागरिक सुविधा दिवस में एक्ट्रेस सुजाता सिंह की ओर से बिजली कनेक्शन न दिए जाने की पीड़ा को बयां किया गया था। इस पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस प्रकरण पर लेसा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। लेसा की ओर से ऊर्जामंत्री को इस संबंध में शुक्रवार को भेजी गई रिपोर्ट में कारणों का बताते हुए दस्तावेज संलग्न किए गए हैं। सभी पहलुओं को देखने के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा।
यह भी पढ़ेः Monsoon In UP: राजधानी समेत कई जिलों में तेज धूप और उमस, कल से बदलेगा मौसम, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
