'नालों की सफाई के बाद भी कूड़ा, ढक्कन खुले' नगर आयुक्त ने देखी स्थिति, नाराजगी जताते हुए SFI को दिए सफाई के निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार : नगर निगम द्वारा मानसून से पहले साफ कराए गए नाला और नालियों की शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने हकीकत परखी। जोन-4 अंतर्गत साफ कराए गए नालों में कूड़ा-कचड़ा मिला। नालों के ढक्कन खुले मिले। लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए एसएफआई को पुन: सफाई कराने के निर्देश दिए।
अपर नगर आयुक्त ने जोन-4 अंतर्गत लोहिया अस्पताल के सामने और उजरियांव क्षेत्र में सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। अभियान के दौरान साफ कराए गए नालों की स्थिति देखी। पाया कि कुछ नाले साफ कराए गए थे, लेकिन दोबारा से कूड़ा-कचरा डाला गया है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और एसएफआई को निर्देशित किया कि ऐसे स्थानों की तुरंत दोबारा सफाई कराई जाए।
पुनः गंदगी जमा न हो इसकी निगरानी करें। यह भी देखा कि कई स्थानों पर नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं। इससे जलभराव की संभावना बनी हुई है। उन्होंने तत्काल ढक्कन लगाने और जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्थानीय सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों से कहा कि गंदगी और जलभराव की स्थिति पर पूरी सतर्कता बरतें, ताकि बारिश के समय आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नालियों की सफाई केवल सतही रूप से न हो, बल्कि गहराई तक की जाए, ताकि जलनिकासी बाधित न हो। अपर नगर आयुक्त ने लोगों से नाला व नालियों में कूड़ा न फेंकने की अपील की। वहीं, लापरवाही पर अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
ये भी पढ़े : SGPGI में मेडिकल स्टोर्स के 6 बिचौलिये गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
