बिजनौर: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी कार...एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
मंडावर, संवाददाता। शनिवार की सुबह मंडावर बस स्टैंड के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना क्षेत्र के चंदक गांव निवासी चंद्रशेखर, उसके पिता ओमप्रकाश सिंह तथा शेखर के जीजा रायपुर बेरिसाल निवासी अशोक कुमार कार से शनिवार की सुबह मुरादाबाद से घर आ रहे थे। मंडावर बस स्टैंड से थोड़ा आगे सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में तीनों घायल हो गए।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। चंद्रशेखर की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।और वही पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए चंद्रशेखर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
