बदायूं: रोडवेज चालकों को मिलेगा नो एक्सीडेंट रिवार्ड, बदायूं से तीन नाम भेजे गए
बदायूं, अमृत विचार। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ''नो एक्सीडेंट रिवार्ड योजना'' शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे चालक और परिचालक जिन्हें साल भर कोई भी सड़क हादसा नहीं हुआ हो, उन्हें प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
बदायूं डिपो से इस योजना के तहत दो चालकों और एक परिचालक के नाम परिवहन निगम को भेजे गए हैं। इन सभी को एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना का उद्देश्य चालकों और परिचालकों को सतर्क और जिम्मेदार बनाना है ताकि सड़क हादसों में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके। प्रदेश सरकार भी सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है। पूरे प्रदेश में यातायात जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूलों से लेकर सड़क तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एफआईआर दर्ज तो नहीं मिलेगा लाभ अगर किसी चालक या परिचालक के खिलाफ हादसे की एफआईआर दर्ज होती है, तो वह इस योजना के लाभ से वंचित हो जाएगा। यदि हादसे में आपसी समझौता हो गया है, तो योजना में शामिल किया जा सकता है।
हादसों से प्रभावित होता है निगम संचालन
हर साल रोडवेज बसों से कई हादसे होते हैं जिससे न सिर्फ परिवहन निगम के संचालन पर असर पड़ता है, बल्कि राजस्व का नुकसान और कानूनी झंझट भी बढ़ते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नो एक्सीडेंट रिवार्ड योजना लागू की गई है। हादसों के आधार पर ड्राइवरों की श्रेणी बनाई गई है और शून्य हादसे वालों को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा।
रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पाठक ने बताया कि परिवहन निगम की ओर से नो एक्सीडेंट रिवार्ड योजना शुरू की गई है। इससे सड़क हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी। बदायूं डिपो से दो चालकों और एक परिचालक का नाम निगम को भेजा गया है।
