Bareilly: ट्रक की टक्कर से गाय के पैर टूटे...आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़
बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में बदायूं रोड पर गन्ना मिल के पास शुक्रवार रात तेज रफ्तार ट्रक को सड़क पार कर रही गाय को जोरदार टक्कर मार दी और गाय के दोनों पैर टूट गए। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की पकड़कर जमकर पिटाई की और ट्रक में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गांव इटौआ सुखदेवपुर निवासी ऋषिदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही एक गाय को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। आसपास के लोगों ने तुरंत मेनका गांधी के अस्पताल पीएफए में भर्ती कराया। जहां गाय का इलाज चल रही है।
गाय को टक्कर मारने के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हुई। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक करगैना निवासी अवधेश की जमकर पिटाई की और ट्रक में तोड़फोड़ भी की। उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पटना से ट्रक में रद्दी लोड कर काशीपुर के लिए निकला था। वह अपने घर आया था। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उससे पूछताछ की जा रही है।
चौराहे पर 30 मिनट तक रेंगते रहे वाहन
घटना के बाद मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया और देखते ही देखते गन्ना मिल चौराहे पर लंबा जाम लग गया। इससे यातायात करीब 30 मिनट तक बाधित रहा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त फोर्स बुलाया और जाम को खुलवाया।
