बाराबंकी में रफ्तार का कहर: सड़क हादसों में दो की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा समेत दो लोग घायल हो गए। दरियाबाद, हैदरगढ़ और टिकैतनगर क्षेत्रों में हुए इन हादसों की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है।

बाइक बिजली पोल से टकराई, एक की मौत, एक गंभीर

टिकैतनगर: भेलसर-टिकैतनगर मार्ग पर शनिवार को एक बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक घायल हो गया। हादसा थाना टिकैतनगर के ग्राम अजईमऊ मोड़ के पास हुआ। गौरा ठाकुरान गांव के मालिक राम (28) और विनय कुमार (26) टिकैतनगर बाजार से लौट रहे थे। दोपहर करीब दो बजे अजईमऊ मोड़ पर उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई।

हादसे में बाइक चला रहे मालिक राम की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठे विनय कुमार को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर विनय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। कोतवाल रत्नेश पांडे ने बताया कि मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में तेज गति को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। मालिक राम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पिकअप की टक्कर से बैटरी व्यवसायी के बेटे की मौत

हैदरगढ़: लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नगर के पूरे मितई वार्ड निवासी बैटरी व्यवसायी सुनील सोनी के 22 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ रामजी की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। घटना रात करीब 10 बजे की है। राहुल मार्केट जा रहा था। सुबेहा मोड़ से पहले एक प्रतिष्ठान के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। स्था

नीय दुकानदार घायल राहुल को सीएचसी हैदरगढ़ ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। हैदरगढ़ से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मिक्सर ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, हाथ टूटा

बाराबंकी: दरियाबाद थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सवार छात्रा दुर्घटना का शिकार हो गई। रेलवे क्रॉसिंग सब्जी मंडी के पास एक मिक्सर ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। रामसनेहीघाट की रहने वाली दीपांसी वर्मा दरियाबाद रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद वह सड़क किनारे पड़े निर्माण सामग्री के मलवे में गिर गई। हादसे में उसका बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दीपांसी को बाराबंकी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर है। पीड़िता के पिता आनंद कुमार वर्मा ने दरियाबाद कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य के कारण सड़क पर मलवा फैला हुआ है। इस वजह से हादसों का खतरा बना रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार