UP News: विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने को राजभवन निभा रहा अहम भूमिका, चला रहा विशेष अभियान
लखनऊ, अमृत विचार: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए एक ओर जहां सरकार स्कूल चलो अभियान के तहत कई कार्यक्रम चला रहा है तो वहीं अब इसके लिए राजभवन भी अहम भूमिका निभा रहा है। जिसके तहत राजभवन की अगुआई में राजभवन के आसपास के क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
राज्यपाल के विशेष सचिव प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए राजभवन के अधिकारियों द्वारा हजरतगंज, रामतीर्थ वार्ड स्थित छह पार्क रोड, बुद्ध विहार हैदर कैनाल बस्ती और 17-महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड की पीडब्लूडी कालोनी क्षेत्र में नामांकन प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन कराने पर जोर दिया गया। राजभवन के अधिकारियों, विद्यालयों के शिक्षिकों और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्मिकों ने क्षेत्रीय अभिभावकों और बच्चों से संवाद कर उन्हें विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि राजभवन प्रशासन सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने और बेहतर शिक्षा के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत कार्य कर रहा है। इसके तहत कई जगहों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ेः RTE: स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक्शन में DM, लखनऊ में इन Schools पर दर्ज होगी FIR
