रामपुर: रेस्टोरेंट में मेरठ के बाउंसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
स्वार, अमृत विचार। हवाई अड्डा रेस्टोरेंट मे बाउंसर का कार्य कर रहे युवक की उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। जिससे हवाई अड्डा संचालक के साथ ही बाउंसरों एवं स्टॉफ में हड़कंप मच गया। सूचना मृतक बाउंसर के परिजनों को दी गई। बाउंसर के परिजन बिना कोई कार्रवाई के ही शव को अपने साथ मेरठ ले गए।
स्वार बाजपुर मार्ग स्थित गांव अली नगर उत्तरी में हवाई अड्डा रेस्टोरेंट है। हवाई अड्डा रेस्टोरेंट में भीड़ अधिक आने के कारण रेस्टोरेंट संचालक राशिद पाशा ने पांच बाउंसर रखे हुए हैं। रविवार तड़के तीन बजे बाउंसर गुलफाम उर्फ मुस्कान पुत्र फरीद अख्तर ग्राम महल थाना इंचौली जिला मेरठ ने अपने पेट में दर्द की शिकायत की। जिस पर अन्य साथी उसे नगर स्थित सीएचसी ले आए। चिकित्सक द्वारा उसका उपचार किया। दवाई देकर उसे भेज दिया गया। एक घंटे बाद सुबह 4 बजे दर्द होने पर उसे पुनः सीएचसी लाया गया। चिकित्सक ने उसका उपचार शुरू किया,लेकिन उपचार के दौरान लगभग 7 बजे बाउंसर गुलफाम उर्फ मुस्कान ने दम तोड़ दिया।
बाउंसर गुलफाम की मौत पर हवाई अड्डा रेस्टोरेंट के संचालक, बाउंसर के साथियों सहित पूरे स्टॉफ मे हड़कंप मच गया। रेस्टोरेंट संचालक राशिद पाशा ने बाउंसर की मौत की सूचना परिजनों को दी। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। वह स्वार के लिए रवाना हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया।
बाद में पहुंचे परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इन्कार कर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने बाउंसर के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर मेरठ के लिए रवाना हो गए। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद अजीम ने बताया कि बाउंसर युवक को पेट दर्द की शिकायत पर लाया गया था। उपचार किया गया था, उसकी मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग हो सकती है।
