पीलीभीत: उत्तराखंड रवाना हुई बाघिन, दोबारा लौटने की आशंका पर लगाए ट्रैप कैमरे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पीलीभीत/मझोला, अमृत विचार ।  अमरिया क्षेत्र में डेरा जमाए बाघिन रविवार को उत्तराखंड की ओर जाते दिखी। हालांकि बाघिन के दोबारा वापस आने की आशंका के चलते संबंधित स्थानों पर ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं, ताकि यदि बाघिन दोबारा आती है तो उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इधर रविवार को भी वनदरोगा के नेतृत्व में सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम पूरे दिन निगरानी में जुटी रही।

कभी बाघों को गढ़ रहे अमरिया क्षेत्र में फिर से बाघों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। हालांकि यह इलाका जंगल से करीब 30 किमी दूर है, मगर रिहायशी इलाके समेत देवहा नदी के आसपास अकसर वन्यजीवों की चहलकदमी देखी जाती है। पिछले कुछ दिनों से एक बाघिन क्षेत्र की रानी कॉलोनी में नाले के समीप डेरा जमाए हुए हैं। बाघिन के साथ दो शावक भी देखे जा रहे हैं। करीब दो दिन पहले बाघिन ने रानी कॉलोनी के समीप नोनी गोपाल के खेत में एक छुट्टा पशु को निवाला बनाकर दशहत फैला दी थी। उस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना सामाजिक वानिकी प्रभाग को दी थी। जिसके बाद से सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम लगातार बाघिन पर नजर रखे हुए हैं। बीते शनिवार को भी बाघिन नाले के पास देखी गई थी।

ग्रामीणों ने बाघिन को तब देखा, तब वे पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे थे। नजदीक ही बाघिन की मौजूदगी के चलते ग्रामीण करीब 20 मिनट तक पेड़ों पर ही बैठे रहे थे। बाद में ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर बाघिन वहां से चली गई थी। निगरानी में जुटी सामाजिक वानिकी प्रभाग की टीम को भीड़ हटाने को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

इधर रविवार दोपहर में बाघिन ने एक बार फिर दस्तक देकर दहशत फैला दी। हालांकि निगरानी में जुटी टीम को रविवार दोपहर तक बाघिन की कोई लोकेशन नहीं मिली थी। दोपहर बाद टीम के सामने ही बाघिन उत्तराखंड की सीमा में जाते दिखी। टीम का कहना है कि बाघिन बीते शनिवार को भी उत्तराखंड की सीमा में चली गई थी, मगर शिकार के चलते रात में किसी समय दोबारा आ गई होगी। फिलहाल अब बाघिन के दोबारा वापस आने की आशंका पर संबंधित क्षेत्र में उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर 03 ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं।

वन दरोगा सोनी सिंह के नेतृत्व में वन दरोगा अमित कुमार, वन रक्षक कौशलेंद्र कुमार, राजीव ढाली, प्रमोद कुमार आदि की टीम निगरानी में जुटी हुई है। वन दरोगा सोनी सिंह ने बताया कि टीम लगातार निगरानी कर रही है। ग्रामीणों को भी सतर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें:-लेसा के दो एई पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज, आय से अधिक संपत्ति की जांच

संबंधित समाचार