Baghpat News: सिपाही की गोली मारकर हत्या, आरोपी शिक्षक फरार, Whatsapp चैट को लेकर हुई थी कहासुनी
बागपत। बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुनहेड़ा गांव में एक सरकारी शिक्षक ने पुराने विवाद में छुट्टी पर घर आए सिपाही की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि शिक्षक ने सिपाही को गोली मारी, क्योंकि क्रिकेट को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हुआ था। साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप के चैट पर बहस भी हुई थी।
पुलिस के अनुसार यह घटना सुनहेड़ा गांव में रविवार रात की है। उसने बताया कि छुट्टी पर घर आए सिपाही अजय कुमार (32) खाना खाने के बाद गांव के बाहर टहल रहे थे तभी गांव के ही निवासी मोहित आर्य ने उन पर गोली चला दी। परिजनों ने कुमार को तत्काल हरियाणा के सोनीपत स्थित एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आर्य सहारनपुर में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पुलिस अधीक्षक (नगर) एन.पी. सिंह ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार कुमार और आर्य के बीच पूर्व में क्रिकेट मैच और बाद में व्हाट्सएप चैट को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद ने तूल पकड़ लिया।’’ उन्होंने बताया कि कुमार सहारनपुर में तैनात था और इन दिनों अवकाश पर गांव आया हुआ था। सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज उपद्रव मामले में पुलिस का एक्शन, 50 लोगों को किया गिरफ्तार, तोड़फोड़-आगजनी करने वालों पर लगेगा रासुक
