पीलीभीत: बेकाबू ट्रक ने बाप-बेटे को रौंदा...दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत
पीलीभीत, अमृत विचार। एक जहां सोमवार सुबह तेज बारिश हो रही थी तो दूसरी तरफ बीसलपुर कोतवाली इलाके में दर्दनाक हादसा पेश आया। भारी बारिश के बीच पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर बेकाबू ट्रक पिता-पुत्र को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल बीसलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव परसिया के रहने वाले वीरपाल एसएसबी में जवान हैं। सोमवार सुबह उन्हें ड्यूटी पर जाना था। उन्होंने बेटे से बाइक पर जिला मुख्यालय तक छोड़ने के लिए कहा। बेटा उन्हें बाइक से जिला मुख्यालय छोड़ने जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर मौजूद टिकरी टोल प्लाजा के पास पहुंची तो तेज रफ्तार ट्रक बाइक को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसने भी ये हादसा देखा उसकी रुह कांप गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। उधर हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
