कांग्रेस-सपा के लिए मुसलमान सिर्फ वोट बैंक: तरुण चुघ
लखनऊ, अमृत विचार। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के नजरिए से देखा है। जबकि मोदी के सत्ता संभालने के बाद से ही गरीब कल्याण और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए जिन भी योजनाओं को लागू किया उसमें बड़ी संख्या में मुसलमानों को लाभ मिला।
वे रविवार को उप्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्षों के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान का कार्यक्रम में बोल रहे थे। चुघ ने कहा कि मोदी सरकार धर्म-जाति पूछकर काम नहीं करती। अल्पसंख्यक का बेटा इंजीनियर-डॉक्टर बने इसके लिए पांच करोड़ अल्पसंख्यक परिवार के बच्चों को वजीफ़ा दिया। मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं के जीवन में सुरक्षा-सम्मान और उनके हितो की रक्षा करने का काम किया है।
राष्ट्रीय महामंत्री ने वक्फ अधिनियम पर चर्चा करते हुए कहा कि वक्फ का पैसा गरीब के काम आए, पासमांदा मुसलमान के काम आए, गरीब महिला के काम आए, विधवा बहन के काम आए, अनाथ बच्चों के काम आए, न कि बड़े बड़े भू-माफिया वक्फ पर क़ब्ज़ा करके रखें। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने नया कानून लाया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख व दानिश आजाद अंसारी, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री शिवभूषण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा जाकिर हुसैन आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा असरार अहमद ने किया।
मुसलमान वोट न दें तो सपा पार्षद जिताने की हैसियत में नहीं- ब्रजेश
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मोदी की सरकार आने के बाद हर गरीब को पक्का मकान, हर गरीब को निशुल्क गैस कनेक्शन, हर गरीब को निशुल्क इलाज की गारंटी मिल रही है। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के भाई बहनों का नाम है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने वोट के लिए मुसलमानो को ठगने का काम किया। समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक भाई-बहनों को समाज में बराबरी का हक नहीं दिया है। अगर आप लोग ठान लें कि समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देना है तो सपा एक पार्षद भी जिताने की हैसियत नहीं रखती है।
मोदी सरकार में सबसे ज्यादा फायदा मुसलमानों का: बासित
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, हर योजना पर पहला अधिकार गरीबों का है। इसका सबसे बड़ा फायदा मुसलमान को मिल रहा है। उन्होंने कहा मोदी सरकार में यह सुनिश्चित किया गया कि हर योजना का लाभ समाज के सभी वर्गों को बिना भेदभाव के मिले। कहा कि मुस्लिम भाइयों को अब ऐसे दलों से सचेत हो जाना चाहिए जिन्होंने अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक समझा।
