बिजनौर: गुलदार के हमले में बछड़े की मौत...ग्रामीणों में फैली दहशत
बिजनौर, अमृत विचार। जनपद बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नुकदीपुर में गुलदार ने एक बछड़े को मार डाला। ग्रामीणों में दहशत है। शनिवार रात ग्राम नुकदीपुर में ग़ुलदार ने संजीव की पशुशाला में बंधे गौवंश पर हमला कर दिया।
आहट होने पर संजीव का परिवार जाग गया। तब तक ग़ुलदार बछड़े को मार चुका था। परिजनों ने शोर मचाकर ग़ुलदार को भगाया। चार दिन पूर्व क्षेत्र के गांव मंडोरा में ग़ुलदार ने डॉ कोमल यादव की पशुशाला में बंधे पशु पर हमला कर दिया था। शुक्रवार की रात बीरबलपुर उर्फ बूढ़पुर में कार सवारों को हुक़ूमतपुर के रास्ते पर पुलिया पर बैठा ग़ुलदार दिखा।
