क्या आप अपना PF निकालना चाहते हैं? पहले सुनिश्चित करें कि कंपनी ने पूरा किया ये काम या नहीं? रद्द हो जाएगा क्लेम
लखनऊः यदि आप अपने PF की राशि निकालने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। हम आपको बताएंगे कि कंपनी की कौन-सी गलती के कारण आपका PF क्लेम खारिज हो सकता है और आप अपने पैसे तक नहीं पहुंच पाएंगे। साथ ही, आप इस गलती को समय रहते कैसे पकड़ सकते हैं और भविष्य की परेशानियों से कैसे बच सकते हैं। आइए जानते हैं कि कंपनी की किस चूक से आपका PF क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
कंपनी की गलती से रिजेक्ट हो सकता है आपका क्लेम
प्रोविडेंट फंड में हर महीने कर्मचारी और कंपनी दोनों की ओर से एक निश्चित राशि जमा की जाती है। कंपनी को यह राशि हर महीने की 15 तारीख तक जमा करनी अनिवार्य होती है। हालांकि, कई बार कंपनियां इस जमा में देरी करती हैं या इसे जमा करना भूल जाती हैं। ऐसी लापरवाही या देरी आपके PF क्लेम के रिजेक्ट होने का प्रमुख कारण बन सकती है। इस समस्या से बचने के लिए, PF क्लेम करने से पहले यह जांच लें कि कंपनी ने आपके खाते में नियमित रूप से राशि जमा की है या नहीं। यह जांच आप आसानी से कर सकते हैं।
EPFO पोर्टल के जरिए ऐसे करें जांच
1. सबसे पहले epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं और ‘For Employees’ सेक्शन में ‘Member Passbook’ विकल्प चुनें।
2. अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें, फिर OTP के जरिए लॉगिन करें।
3. लॉगिन करने के बाद आपकी PF ई-पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसमें आप देख सकते हैं कि कंपनी ने आपके PF खाते में योगदान दिया है या नहीं।
UMANG ऐप से ऐसे करें जांच
- UMANG ऐप में लॉगिन करें और ‘EPFO’ सेक्शन पर जाएं।
- ‘View Passbook’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना UAN दर्ज करें, OTP के जरिए वेरिफाई करें और पासबुक देखें।
- अगर आपका UAN आधार से लिंक है और EPFO में सक्रिय है, तो आप अपने बैलेंस और योगदान की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर गलती मिले तो क्या करें?
यदि आपको पता चलता है कि कंपनी ने आपके PF खाते में राशि जमा नहीं की है, तो तुरंत इसकी सूचना कंपनी के संबंधित अधिकारी को दें। PF पासबुक का स्क्रीनशॉट लेकर कंपनी को इस बारे में सूचित करें। अगर कंपनी अपनी गलती स्वीकार करती है, तो वह EPFO को स्पष्टीकरण पत्र भेज सकती है। यदि कंपनी इसे ठीक करने से इनकार करती है, तो आप EPFO में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेः फाफ डुप्लेसिस की धमाकेदार शतकीय पारी ने मचाया धमाल, MLC में रचा नया कीर्तिमान
