बदायूं: काम करने गए राजमिस्त्री का सड़क किनारे पड़ा मिला शव
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक गांव निवासी राजमिस्त्री का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
दातागंज क्षेत्र के गांव गलौथी निवासी बदन सिंह (40) पुत्र रामपाल राजमिस्त्री थे। रविवार को वह पास के गांव गनगोला में निर्माण कार्य करने गए थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने अपने गांव के अलावा गनगोला और आसपास के गांवों में तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह गांव के बाहर उनका शव पड़ा मिला।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। परिजनों ने मौत का कारण जानने को पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दातागंज के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
