जालौन: डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण की शुरुआत जेल रसोईघर से हुई, जहां स्वचालित रोटी निर्माण मशीन पर बनती ताजी रोटियों को देखकर अधिकारियों ने गहरी रुचि दिखाई। 

जिलाधिकारी ने मशीन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए भोजन की स्वच्छता, पोषण गुणवत्ता और स्वाद की बारीकी से जांच की। रोटियों को स्वयं हाथ में लेकर देखा गया और कर्मियों से पूछा गया कि क्या बंदियों को समय पर गर्म भोजन मिल रहा है।

इसके बाद महिला बैरक का निरीक्षण हुआ। साफ-सफाई, रोशनी और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के साथ जिलाधिकारी ने महिला बंदियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा “ अगर कोई परेशानी है तो निःसंकोच बताएं, ताकि व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।” 

बंदियों ने संतोष जताया कि उन्हें नियमित भोजन, दवाइयां और मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं। जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं जैसे सीसीटीवी निगरानी, गार्ड ड्यूटी और आपात निकासी मार्गों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। 

पुनर्वास गतिविधियों-हस्तकला प्रशिक्षण, पुस्तकालय सुविधा और योग कक्षाओं-की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जेल व्यवस्था को सुधार और पुनर्वास के केंद्र के रूप में विकसित करना जरूरी है। बंदियों के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे समाज में एक बेहतर इंसान बनकर लौटें। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने जेल प्रशासन को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अमानवीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, जेल अधीक्षक नीरज देव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

संबंधित समाचार