BBAU ने जारी किया पीजी प्रवेश का काउंसलिंग टाइम टेबल, तीन चरणों में होगा दाखिला, जानें कब शुरू होंगी classes

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी काउंसलिंग

लखनऊ, अमृत विचार: बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन काउंसलिंग की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया गया है, जिसके बाद रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण की मेरिट सूची 7 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी, जबकि दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क चालान का सृजन 8 जुलाई को किया जाएगा। अभ्यर्थी 10 जुलाई तक शुल्क जमा करके अपने प्रवेश की पुष्टि कर सकते हैं। इसके पश्चात 11 जुलाई को प्रथम चरण की रिक्त सीटों की घोषणा होगी।

दूसरे चरण में मेरिट सूची 14 जुलाई को जारी की जाएगी और 15 जुलाई को चालान सृजन और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है, जबकि द्वितीय चरण की रिक्त सीटों की घोषणा 18 जुलाई को की जाएगी। तीसरे चरण की मेरिट सूची 21 जुलाई को जारी की जाएगी और दस्तावेज़ सत्यापन व चालान सृजन 22 जुलाई को होंगे। तीसरे चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है, जबकि 25 जुलाई को तृतीय चरण की रिक्त सीटों की घोषणा की जाएगी।

एक अगस्त से शुरू हो जाएंगी कक्षाएं

प्रथम, द्वितीय और तृतीय इन तीनों चरणों की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात 31 जुलाई को अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज़ों का अंतिम सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 1 अगस्त से स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। जिन अभ्यर्थियों का निर्धारित समय में किसी कारणवश प्रवेश नहीं हुआ उनके लिए विश्वविद्यालय ने स्पॉट काउंसलिंग-I का आयोजन केवल सीयूईटी अभ्यर्थियों के लिए 30 और 31 जुलाई को किया है। जिसमें दस्तावेज़ सत्यापन और चालान सृजन की प्रक्रिया की जाएगी। अभ्यर्थियों को 2 अगस्त तक शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद 4 अगस्त को रिक्त सीटों की जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।

सीयूईटी और नॉनसीयूईटी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया

सीयूईटी और नॉनसीयूईटी दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए 5 अगस्त से 13 अगस्त तक रिक्त सीटों के विरुद्ध पंजीकरण की प्रक्रिया खुलेगी। इसके बाद 14 अगस्त को स्पॉट काउंसलिंग-II का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दस्तावेज़ सत्यापन और चालान सृजन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। अंतिम रूप से प्रवेश की पुष्टि के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तय की गई है।

सिर्फ ऑनलाइन जमा होंगे शुल्क         

 
विश्वविद्यालय ने कहा है कि सभी शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से संबंधित चालान के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। समर्थ पोर्टल पर जनरेट चालान के अतिरिक्त कोई अन्य माध्यम मान्य नहीं होगा। अभ्यर्थियों को यह सलाह दी गई है कि वह समय-समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.bbau.ac.in/ से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते रहें।

यह भी पढ़ेः शिक्षकों ने ऑफलाइन तबादला सूची जारी करने को लेकर किया प्रदर्शन, संघ ने Additional Director of Education को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार