स्पेशल टास्क फोर्स को मिली कामयाबी : करैला बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
एसटीएफ ने चारबाग स्टेशन से पकड़ा, 50 हजार रुपये का था इनाम
लखनऊ, अमृत विचार : एसटीएफ ने प्रतापगढ़ के पट्टी स्थित करैला बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के मुताबिक प्रतापगढ़ के पट्टी स्थित करैला बाजार में 16 जून को फूलचंद की दुकान पर कंधई निवासी इखलाक व उस चचेरा भाई नवाब अली चाय पी रहे थे। इसी बीच क्रेटा और स्विफ्ट कार से कंधई निवासी शहबाज उर्फ लम्बू और रुकसार कुछ अन्य लोगों के साथ पहुंचे थे। हत्या की नियत से इखलाक व व नवाब अली पर पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी थी। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी। लोग दुकाने बंद करके बैठ गए थे। ताबड़तोड़ फायरिंग में राहगीर आलोक पटेल और आमिर सुहेल को गोली लग गई थी। आरोपियों ने इखलाक व व नवाब अली को रॉड बुरी तरह पीटा था। इस मामले में इकलाख के भाई कंधई निवासी अल्ताफ अहमद ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस 7सीएलए भी लगाई थी।
डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के मुताबिक इस मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने गड़वारीपुर निवासी शाहरुख पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी। एसटीएफ का मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी शाहरुख के लखनऊ में होने की सूचना मिली। लोकेशन निकालने के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ प्रतापगढ़ के अंतू, कोतवाली नगर और पट्टी में चार मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:-आत्मघाती कदम : पत्नी से झगड़ा करने के बाद मजदूर ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
