राहत आयुक्त कार्यालय का सर्वर हैक : प्रसारित होने लगे ईरान समर्थित वीडियो
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज, साइबर सेल ने शुरु की जांच
लखनऊ, अमृत विचार: साइबर हैकर्स ने राहत आयुक्त कार्यालय के सर्वर को हैक कर लिया। इसके बाद कार्यालय की ओर से सभी जिलाें में कलेक्ट्रेट में लगाई गई टीवी पर ईरान समर्थित वीडियो प्रसारित कर दिया गया। जानकारी होने पर आनन-फानन सभी टीवी बंद कराए गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए राहत आयुक्त कार्यालय में तैनात आकाश कुमार दुबे ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मीरजापुर के भटौली निवासी आकाश कुमार दुबे ने बताया कि राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से प्रदेश के समस्त जनपदों में डिजिटल साइनेज बोर्ड (टीवी) स्थापित किए गए हैं। इसका सेंट्रल सर्वर सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित आईआईआईटी में बना है। उन्होंने बताया कि 27 जून को किसी ने सर्वर को हैक कर लिया। जिसके चलते एक वीडियो प्रसारित होने लगा। बिना देर किए दोपहर करीब तीन बजे टीवी बंद कर दिए गए। आकाश का कहना है कि डिजिटल साइनेज बोर्ड राहत आयुक्त कार्यालय संपत्ति है। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- स्पेशल टास्क फोर्स को मिली कामयाबी : करैला बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
