शाहजहांपुर: खेत में खाद लगा रहे युवक पर बाघ का हमला...गंभीर रूप से घायल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गन्ने के खेत में पिता और भाई के साथ खाद लगा रहे युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे युवक घायल हो गया। युवक के चीखने पर उसके पिता और भाई समेत अन्य किसान मौके पर जा पहुंचे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बाघ वहां से गायब हो गया। परिजन तुरंत उसे बंडा के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
बुधवार सुबह बंडा के गांव बरीबरा निवासी सियाराम अपने 25 वर्षीय पुत्र विमल और 21 वर्षीय पुत्र हरेंद्र प्रताप के साथ गन्ने के खेत में खाद लगा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे हरेंद्र के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह डर गया और चिल्लाने लगा। शोर सुनकर उसी खेत में खाद लगा रहे उसके पिता सियाराम और भाई विमल दौड़कर उसके पास पहुंचे तो देखा कि वह लहूलुहान अवस्था में घायल पड़ा है और उसके मुंह के नीचे से खून बह रहा है। शोर सुनकर पड़ोस के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान और मजदूर भी आवाज करते हुए पहुंचे। उन्होंने उसे अचेत अवस्था में वहां से उठाया और बंडा के सरकारी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे घर वापस भेज दिया।
सूचना पर पीलीभीत जिले के दियुरिया रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल की जांच की। जांच के दौरान गन्ने में बाघ के पदचिन्ह साफ दिखाई नहीं दिए जिस पर वह गांव वालों को गन्ने में न जाने की हिदायत देकर चले गए। वहीं करीब तीन बजे खुटार रेंज से आदेश कुमार और अनिल कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों के मुताबिक जिस खेत में बाघ ने हरेंद्र प्रताप पर हमला किया उस खेत में वनकर्मी नहीं गए और उसके पड़ोस में खड़े दूसरे गन्ने के पास ग्रामीणों को खड़ा कर उनका फोटो ले लिया और अपने एक सुरक्षाकर्मी को छोड़कर चले गए। उनके जाने के महज 10 मिनट बाद ही वह भी मौके से चला गया। वहीं खेतों में धान लगा रहे किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक रोज़ाना देर रात तक उन्हें खेत की रखवाली करनी पड़ती है और वनकर्मियों की ऐसी हरकत देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
हरेंद्र प्रताप ने बताया कि जिस समय बाघ ने उस पर हमला किया उस समय उसे कुछ भी दिखाई नहीं दिया। उसका हमला इतनी तेज था कि उसने सीधे उसकी गर्दन पर हमला किया लेकिन मुंह पर गमछा बंधा होने के चलते बाघ अपनी पकड़ सही से नहीं बना सका। सबसे पहले उसकी नाक पर चोट आई, हमले के बाद उसकी नाक से खून बंद नहीं हो रहा है। उसके कान, होंठ और ठुड्डी से भी लगातार खून निकल रहा है। डीएफओ पीलीभीत मनीष सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी करवाई जा रही है, जल्द ही संज्ञान लिया जायेगा।
